मिदनापुर, 10 अगस्त . रक्षाबंधन के मौके पर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा का यह प्रदर्शन आरजी कर प्रकरण को लेकर था.
मिदनापुर में रक्षाबंधन उत्सव पर जिला भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरजी कर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की.
जिला भाजपा ने Sunday को मिदनापुर नगर के धर्मा क्षेत्र में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया. इस दौरान ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य संदेश आरजी कर प्रकरण में पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करना था.
भाजपा नेताओं के अनुसार, Saturday को आरजी कर डॉक्टर रेप और हत्या केस की बरसी पर आयोजित की गई. विरोध प्रदर्शन के दौरान, कोलकाता में अशांति के बीच पुलिस लाठीचार्ज में अभया की मां घायल हो गईं. इस घटना के विरोध में, कीर्तन (भक्ति गीत) के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया.
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर गुचैत और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए. शंकर गुचैत ने कहा, “तृणमूल सरकार के अधीन पुलिस ने अभया की मां पर भी हमला किया है. हम इस घटना की निंदा करते हैं. इसलिए हम आज रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे हैं. लोगों को तृणमूल का असली चेहरा दिखने लगा है. यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.”
उन्होंने कहा कि इस बार के रक्षाबंधन का उद्देश्य इलाके में त्यौहारी उत्साह और राजनीतिक संदेश देना दोनों है.
उन्होंने बताया, “इस बार राखी का उत्सव हम आरजी कर पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए कर रहे हैं. हमारी और पूरी जनता की मांग है कि आरजी कर प्रकरण में पीड़िता को न्याय मिले. विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इस दौरान पीड़िता की मां, जो हम सभी की मां जैसी हैं, घायल हो गई थी. प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. हम राखी बांध कर अपना विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं.”
–
एससीएच/एएस