झारखंड के कई जिलों में सरकारी केंद्रों पर धान की खरीदारी पर ब्रेक, निराश लौट रहे हजारों किसान

रांची, 12 जनवरी . झारखंड के कई जिलों में किसानों से सरकारी स्तर पर धान की खरीदारी पर ब्रेक लग गया है. हर रोज हजारों किसान धान क्रय केंद्रों से निराश लौट रहे हैं. पैक्स एवं लैम्पस के गोदाम भर जाने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है. राइस मिलर्स की ओर से पैक्स और लैम्पस से धान का उठाव नहीं किया जा रहा है और इस वजह से स्थानीय गोदामों में जगह नहीं बची है. कुछ जिलों में सर्वर डाउन और अन्य तकनीकी वजहों से धान खरीद की गति बेहद धीमी है.

धनबाद, हजारीबाग, गढ़वा, चाईबासा, चतरा, रामगढ़, रांची, जामताड़ा, गिरिडीह, लातेहार, गोड्डा, पाकुड, देवघर, साहिबगंज, गुमला, खूंटी सहित कई जिलों में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में मात्र 8 से लेकर 40 फीसदी तक धान की खरीदारी हुई है. खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव ने दो दिन पूर्व राज्य के 12 जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर धान की धीमी गति से खरीदारी पर चिंता जताते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं.

हजारीबाग जिले के ज्यादातर पैक्स और लैम्पस ने गोदाम भर जाने की वजह से धान की खरीदारी रोक दी है. बरही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव ने इसे लेकर 12 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस समस्या के निराकरण के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि हजारीबाग जिले में लगभग एक माह से धान की खरीदारी बंद है. इसका फायदा बिचौलिए उठा रहे हैं, जो किसानों से मनमानी कीमत पर धान खरीद रहे हैं.

सरकारी क्रय केंद्रों में धान की खरीदारी की दर बोनस सहित 2400 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है, जबकि बिचौलिए 18 से 19 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रहे हैं.

राज्य सरकार ने धान क्रय के लिए पूरे राज्य में कुल 699 केंद्र बनाए हैं, जहां 15 दिसंबर से खरीदारी शुरू की गई थी. राज्य में पिछले साल की तरह इस बार भी कुल 60 लाख क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक राज्य के 2 लाख 40 हजार से ज्यादा किसानों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन आलम यह है कि ज्यादातर केंद्रों पर खरीदारी पर ब्रेक लग गया है.

सरकार की ओर से किए गए प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस वर्ष 41.38 लाख टन धान का उत्पादन हुआ है. इस वर्ष करीब 15.48 लाख हेक्टेयर में धान की फसल लगाई गई थी. 2023 में राज्य में 32.10 लाख टन धान की उपज हुई थी.

एसएनसी/एएस