New Delhi, 31 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में श्रीनगर के डल झील में पहली बार ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम आयोजित वाटर स्पोर्टस का जिक्र किया. Prime Minister ने कैनोइंग (नौकायन) में गोल्ड मेडल जीतने वाली ओडिशा की रश्मिता साहू और कश्मीर के मोहसिन अली से बात भी की है.
Prime Minister मोदी ने रश्मिता साहू को कैनोइंग में उनकी सफलता और कश्मीर में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स में गोल्ड जीतने पर बधाई दी. साथ ही इस खेल में उनकी रुचि और खेलों के महत्व पर बात की.
रश्मिता साहू ने Prime Minister से कहा कि मैं 2017 से कैनोइंग कर रही हूं. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मैंने भाग लिया है. अब तक 41 मेडल जीते हैं, जिसमें 13 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रांज हैं.
साहू ने कहा कि मुझे अपनी दोस्त के माध्यम से इस खेल के बारे में पता चला. उसने जगतपुर स्थित साई सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वहां इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. उसने कहा कि वहां ऐसे खेल होते हैं, मैं भी वहां जाने वाली हूं. मैंने अपने पिता को इसके बारे में बताया. हम सेंटर गए वहां ट्रायल नहीं हो रहा था. फिर, हम ट्रायल के समय गए और इस खेल का सिलसिला शुरू हुआ.
साहू ने कहा, “कश्मीर में आयोजित ‘खेलो इंडिया’ फेस्टिवल में भाग लेकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने सिंगल में 200 मिनट और डबल में 500 मिनट में हिस्सा लिया था. दोनों में मैंने गोल्ड मेडल जीता. वाटर स्पोर्ट्स के अलावा मुझे दौड़ना और फुटबॉल खेलना पसंद है. स्कूल में क्लास 1 से 10 तक जो भी खेल मैंने खेला, उसमें मैं चैंपियन रही.”
रश्मिता ने कहा कि मैं चाहूंगी कि कोई किसी मजबूरी में खेल को न छोड़े. खेलो इंडिया के माध्यम से काफी मदद मिलती है. खेल से हमारा शारीरिक विकास होता है और हम अपने जीवन में काफी आगे जा सकते हैं. हम देश के लिए मेडल जीत सकते हैं, जो खिलाड़ी के रूप में हमारा कर्तव्य है.
Prime Minister Narendra Modi ने कश्मीर में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स में पहला गोल्ड जीतने वाले मोहसिन अली से भी बात की और उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी.
पीएम मोदी से बात करते हुए मोहसिन ने कहा, जम्मू कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स में पहला गोल्ड मेडल जीतकर मुझे बेहद खुशी हुई. यहां सभी इस आयोजन से बहुत खुश हैं. इस आयोजन के लिए अलग-अलग जगहों से लोग कश्मीर आए थे. सभी को यहां आकर अच्छा लगा. खेलों के दौरान सुविधा बहुत अच्छी थी. इस दौरान कई दोस्त भी मैंने बनाए.
मोहसिन ने कहा कि वह पूर्व में खेल के माध्यम से गोवा, केरल, Himachal Pradesh और Bhopal गए हैं. उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना है.
–
पीएके/एएस