Saturday , 23 September 2023

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले के खोडांग गांव में 14 मोर्टार, हथियारों का जखीरा बरामद किए

इंफाल, 16 सितंबर . केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के खोडांग गांव में 14 परिष्‍कृत मोर्टार, एक सिंगल बैरल बंदूक और अन्य युद्ध जैसे भंडार सहित 15 हथियार बरामद किए.

मणिपुर, नगालैंड और दक्षिणी अरुणाचल प्रदेश के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, अन्य केंद्रीय बलों और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए चुराचांदपुर जिले के खोडांग गांव में एक अभियान शुरू किया और हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की.

थौबल जिले में इसी तरह के एक ऑपरेशन में असम राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने क्वारोक मारिंग में एक तलाशी अभियान चलाया और एक 9 मिमी कार्बाइन और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की.

बरामद हथियार और गोला-बारूद को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

एसजीके

Check Also

घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.80 लाख रुपए ठगे

नोएडा, 23 सितंबर . पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा …