महाकुंभ में किन्नर समाज के लोगों की धूम, घाटों पर नाच-गाकर कुंभ की महिमा का बखान

महाकुंभ नगर, 2 फरवरी . प्रयागराज के संगम घाट पर रविवार सुबह से ही बसंत पंचमी के पावन स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया. श्रद्धालु इस अवसर पर स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंचे हैं. विशेष तौर पर किन्नर समाज के लोग भी इस महाकुंभ के इस अद्भुत अवसर पर शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.

सोमवार को भी बसंत पंचमी का स्नान होने जा रहा है, जिसके मद्देनजर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. घाटों पर स्नान करने आए श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते हुए संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान वह नाचते-गाते भी नजर आ रहे हैं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है.

किन्नर समाज के लोग इस पावन अवसर पर विशेष रूप से स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है कि यहां आकर वह धन्य महसूस कर रहे हैं और संगम तट पर स्नान करने का अद्भुत अनुभव प्राप्त कर रहे हैं. किन्नर समाज का कहना है कि उन्होंने ऐसा नजारा कहीं नहीं देखा था. उन्होंने सभी से अनुरोध करते हैं कि यहां आएं और संगम स्नान का लाभ उठाएं.

साथ ही, किन्नर समाज के साथ साधु भी घाटों पर नाच-गाकर और भजनों का गायन करके कुंभ की महिमा का बखान कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा दृश्य न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी देखने को नहीं मिलता. किन्नर समाज के लोग संगम में डुबकी लगाने के बाद “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के उद्घोष कर रहे हैं और इस पावन अवसर का पूरा आनंद उठा रहे हैं.

बिसाखा किन्नर ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हमने संगम में स्नान किया और सबके लिए दुआ मांगी है. मालिक से हमारी यही प्रार्थना है कि सबका अच्छा हो, सबका कल्याण हो. बिल्लो किन्नर ने भी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि महाकुंभ में आप सभी लोग भी आकर स्नान करें. यहां आकर संगम में स्नान करें और अपने जीवन का नैया पार करें.

पीएसके