मध्य प्रदेश : विदिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना से सैकड़ों लोगों की बदली जिंदगी, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार

विदिशा, 23 जून . केंद्र Government की Prime Minister आवास योजना (पीएमएवाई) Madhya Pradesh के विदिशा जिले में सैकड़ों गरीब परिवारों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है. कभी कच्चे मकानों में टपकती छतों और रिसती दीवारों के बीच जिंदगी गुजारने वाले परिवार अब पक्के मकानों में सम्मान और सुकून के साथ रह रहे हैं. इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता ने न केवल इन परिवारों को स्थायी आवास प्रदान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को भी नई ऊंचाई प्रदान की है.

विदिशा जिले के विभिन्न हिस्सों से लाभार्थियों ने अपनी कहानियां साझा की, जो इस योजना की सफलता का जीवंत प्रमाण है. एक महिला लाभार्थी अंगूरी बाई ने बताया कि पहले हमारे कच्चे मकान में बरसात का पानी भर जाता था. रात-रात भर जागना पड़ता था. लेकिन Prime Minister आवास योजना से ढाई लाख रुपए की मदद मिली और अब हमारा पक्का मकान बन गया है. अब बारिश का डर नहीं, चैन की नींद सोते हैं. मैं Prime Minister Narendra Modi को दिल से धन्यवाद देती हूं.

मजदूरी का काम करने वाले पदमचंद जैन ने कहा कि पक्का मकान बनाना एक सपना था. यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है. आज हमारे पास पक्की छत है और जीवन में सुकून है. इस योजना के तहत आज सम्मान से जी रहे हैं.

नाई का काम करने वाले घासीराम सेन ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि पक्का मकान बना पाएंगे. लेकिन पीएम मोदी की इस योजना ने हमारा सपना पूरा किया. अब हमारे पास न केवल घर है, बल्कि जीवन में खुशियां भी आई हैं. साथ ही हम अब सम्मान से जीवन जी रहे हैं. इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं.

एक और महिला विनीत बाई ने कहा कि पहले उनका घर टिनशेड का था. गर्मी और बारिश में बहुत तकलीफ होती थी. अब पक्के मकान में बच्चों को पढ़ाने और रहने में आसानी हुई है. मजदूरी से ऐसा घर बनाना असंभव था. यह योजना हमारे लिए सपनों को हकीकत में बदलने वाली साबित हुई. पहले हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें पक्का मकान मिलेगा, लेकिन इस योजना से हमें लाभ मिला है. इसके लिए मैं Prime Minister का आभार व्यक्त करती हूं.

रानी नाम की एक महिला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले मकान नहीं होने के कारण गुजर-बसर करना बड़ी चुनौती थी, लेकिन पीएम मोदी ने हमें सम्मान से जीने का अधिकार दिया है. अब पक्के घर में हम चैन की सांस ले रहे हैं. यह योजना गरीबों के लिए बहुत बड़ा सहारा है. हमारा सपना होता था कि हम पक्के मकानों में रहें, हमारे सपने को पीएम मोदी ने पंख लगाने का काम किया है. इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का दिल से आभार जताते हैं.

लाल सिंह अहिरवार ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि हर बरसात में हमारा कच्चा मकान गिर जाता था. अब पक्के घर में रहकर बारिश का डर खत्म हो गया है. हम Prime Minister मोदी के बहुत आभारी हैं.

संगीता अहिरवार ने इस योजना को अपने जीवन में बदलाव की शुरुआत बताते हुए कहा कि पहले कच्चे मकान में रहते थे. इस योजना का हमें लाभ मिला है. अब हम आत्मसम्मान के साथ जी रहे हैं. पहले बारिश में पानी घर में भर जाता था. अब पक्के मकान में सुरक्षित जीवन जी रहे हैं. इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं.

एकेएस/एकेजे