Bhopal , 16 जून . मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. वहीं, State government ने कोरोना से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, Sunday को राज्य में कोरोना के चार प्रकरण सामने आए और इस तरह राज्य में इस साल कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है.
वहीं, जबलपुर में Sunday की देर रात को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. बताया गया है कि मंडला निवासी महिला को लगभग चार दिन पहले कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. मंडला के नारायणपुर निवासी महिला को खांसी और सर्दी की शिकायत थी. वह गर्भवती भी थी. लिहाजा, सर्जरी के जरिए प्रसव कराया गया और उसे जबलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि बच्चा अभी उपचाररत है.
नवजात शिशु को बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया है. जबलपुर के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. इस सीजन में अभी तक तीन मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक जबलपुर का है जबकि दो मरीज आसपास के क्षेत्र के हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को रोकने और संक्रमित मरीजों के उपचार के बेहतर प्रबंध किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी से अब तक राज्य में कुल 200 संक्रमित मरीज आए हैं, जिनमें से 132 लोग रोग ग्रस्त हैं. वहीं, 64 मरीज रिकवर हो गए हैं और अब तक चार मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए State government द्वारा विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर उपचार के इंतजाम किए गए हैं. दवाइयां स्टोर की गई हैं, ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं और आवश्यक इंतजाम State government की ओर से किए जा रहे हैं ताकि आगामी समय में यह संक्रमण गंभीर रूप न ले सके.
–
एसएनपी/एएस