इंदौर, 28 जुलाई . Madhya Pradesh की व्यापारिक नगरी इंदौर में चाकूबाजी करने वाले युवक को Police ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो social media पर वायरल हुआ था. बताया गया है कि परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति का दूसरे से विवाद हुआ, कहासुनी हुई, फिर धक्का-मुक्की हुई और बात चाकूबाजी तक पहुंच गई.
यह वीडियो social media पर वायरल हुआ. डीसीपी हंसराज मीणा ने संवाददाताओं को बताया है कि Friday को एक व्यक्ति का दूसरे से विवाद हुआ जिसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया. इस मामले का वीडियो भी सामने आया और फरियादी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड Police द्वारा खंगाला जा रहा है. इंदौर में बीते कुछ दिनों में अलग-अलग तरह की वारदातें हो रही हैं; कहीं ठगी तो कहीं लूट के मामले दर्ज हुए हैं. ईरानी गैंग के भी सक्रिय होने की बात सामने आ रही है .
बुजुर्गों के साथ हुई वारदातों की Police जांच में सामने आया है कि दोनों घटनाओं में शामिल आरोपी ईरानी गैंग के सदस्य हैं. इससे पहले भी ये आरोपी एरोड्रम और द्वारकापुरी क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना चुके हैं. Police की ओर से अपराधियों के खिलाफ मुहिम जारी है, इसके चलते गिरफ्तारियां भी हुई हैं. Police ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी है.
इंदौर में बुजुर्गों को भी एक खास गैंग के लोग निशाना बना रहे हैं, और यह बात Police के लिए ज्यादा चिंताजनक है. यही कारण है कि Police की ओर से लगातार यह सलाह दी जा रही है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क व संवाद करने से बचें.
–
एसएनपी/एएस