लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव ढेर

लातेहार, 26 मई . झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लातेहार पुलिस ने 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया है. इसके अलावा, 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार किया है.

यह मुठभेड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच हुई. जानकारी के अनुसार, लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के बीच जंगल में मौजूद है. इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर टीम गठित की गई और पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की.

इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया गया. यह मुठभेड़ रविवार देर रात शुरू हुई थी, जो सोमवार सुबह तक जारी रही. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार कर लिया. पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है.

पुलिस ने घटनास्थल से दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की हैं. इसके अलावा, पुलिस द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

इससे पहले, 23 मई को लातेहार में एक मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए थे. इनमें से एक पर 10 लाख रुपए का और दूसरे पर पांच लाख रुपए का इनाम था. पुलिस को मिली इस कामयाबी को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने “बहुत बड़ी सफलता” करार दिया था.

अनुराग गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली पप्पू लोहरा राज्य का टॉप वांटेड अपराधी था. उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज थे. यह सिर्फ “सफलता नहीं, बहुत बड़ी सफलता” है. पप्पू लोहरा के खिलाफ हत्या, जमीन लूट और अन्य संगीन अपराधों के कई मामले थे. वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डिप्टी कमांडेंट की हत्या में भी वांटेड था. लातेहार में उसने कई लोगों की हत्याएं की थीं और जमीन हथियाई थी. एक तरह से कहा जाए तो “धरती पर का एक बड़ा बोझ” खत्म हुआ है.

एफएम/केआर