झारखंड के लातेहार में पांच हाईवा को किया आग के हवाले, चालकों को भी पीटा

रांची, 20 नवंबर . झारखंड के लातेहार में प्रतिबंधित संगठन झारखंड प्रस्तुति कमिटी (जेपीसी) के उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उग्रवादियों ने मंगलवार रात हेरहंज में कोयला ट्रांसपोर्टिंग मेें लगे पांच हाईवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने चालकों से भी मारपीट की. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

उग्रवादियों ने लेवी (रंगदारी) की रकम के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. जिन हाईवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले किया है वो डीवीसी की ओर से संचालित तुबेद माइंस कोयले की ट्रांसपोर्टिेंग के लिए जा रहे थे. जेपीसी ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर कार्रवाई की जिम्मेवारी ली है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवा चालक कुसमाही साइडिंग से कोयला लाद कर तुबेद माइंस की ओर लौट रहे थे. उसी समय 15-20 उग्रवादियों ने उन्हें घेर लिया और दहशत कायम करने के लिए पंद्रह से 20 राउंड फायरिंग की. इसके बाद हाईवा चालकों को वाहन से उतार कर हाईवा में आग लगा दी. हेरहंज थाने की पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कई गोलियों का खोखा बरामद किया. घटना की वजह लेवी की वसूली बतायी जा रही है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में उग्रवादी घटनाओं में तेजी आई है.

इसी बीच, झारखंड में विधानसभा के लिए दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. दिन के 11 बजे तक 31.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.

मतदान केंद्रों और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप (झारखंड आर्म्ड फोर्स) की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत तय करने की जिम्मेदारी कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाताओं पर है.

–आइएएनएस

एसएनसी/एएस