
कोटा kota . आरके पुरम थाना इलाके में एक नशे के आदी बेटे ने पिता की हत्या कर दी. पिता लकवे से पीड़ित थे. पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. आरके पुरम थाने के सीआई अनिल जोशी ने बताया- श्रीनाथपुरम के रहने वाले राधेश्याम मेहरा(65) का मर्डर हुआ है. राधेश्याम पैरालाइज्ड थे. ज्यादातर समय बिस्तर पर ही रहते थे.
18 फरवरी को घर पर दोपहर में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. राधेश्याम उपरी मंजिल की कमरे में सो रहे थे. इस दौरान राधेश्याम का छोटा बेटा अजय मेहरा(30) उनके कमरे में गया. उसके लोटने से उनके सिर पर वार किए. उनके सिर और कान से खून बहने लगा. घरवालों को पता लगने पर वह राधेश्याम को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. जहां आईसीयू में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था. इसकी मंगलवार देर रात को मौत हो गई. बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घरवालों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी बेटे अजय मेहरा की तलाश की जा रही है.