नई दिल्ली, 12 नवंबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पलटवार किया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे बौखला चुके हैं क्योंकि जब वह अपनी रैलियों में जाते हैं, तो वहां सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी के पक्ष में कोई नारे नहीं लगाता. सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगते हैं, और लोग यह कहते हैं, “एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे.” यह दुख की बात है कि इतने अनुभवी नेता होते हुए भी खड़गे की भाषा की शैली इतनी निम्न स्तर तक पहुंच चुकी है. यह सब इस बात को साबित करता है कि खड़गे समझ चुके हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड में उनकी सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “जहां तक खड़गे की बातों का सवाल है, उन्होंने खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. अगर इस देश के लोकतंत्र में खरीद-फरोख्त का काम किसी ने किया है, तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया है. अगर किसी ने इस देश की लोकतांत्रिक सरकार को गिराया है, तो वह कांग्रेस पार्टी ने ही गिराया है. जवाहरलाल नेहरू ने भी यही किया था. मैं खड़गे से यह कहना चाहता हूं कि यह लोकतांत्रिक देश है, यह आपके परिवार के संविधान के आधार पर नहीं चलता, यह लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों के आधार पर चलता है.”
इसके बाद उन्होंने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर कहा, “कांग्रेस पार्टी की मंशा यह है कि वह भारत को उसी तरह चलाना चाहती है जैसे कि पहले मुस्लिम लीग चलाती थी. कांग्रेस पार्टी की सोच यह है कि वह हिंदू समाज को जातियों में बांटे, सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया, और एड्स जैसी बीमारियों के समान बताये, और मुसलमानों को संविधान के बजाय विशेष आरक्षण देने की वकालत करे. यही कारण है कि महाराष्ट्र में वह मुस्लिम आरक्षण की बात करती है, कर्नाटक में मुसलमानों को सरकारी ठेकों में लाभ देने का समर्थन करती है और 2009 के अपने घोषणापत्र में वादा करती है कि पूरे देश में मुसलमानों के लिए आरक्षण लागू कर दिया जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “यह देश बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के तहत चलता है, न कि कांग्रेस पार्टी के अपने “नए मुस्लिम लीग” के संविधान के तहत. यह साबित करता है कि कांग्रेस पार्टी को इस देश के बहुसंख्यक समुदाय का वोट नहीं चाहिए. उन्हें बहुसंख्यक समाज की कोई परवाह नहीं है, वे सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक के तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. इसी कारण प्रियंका वाड्रा जैसे नेता वायनाड से चुनाव लड़ती हैं, जहां वह लगभग 90 प्रतिशत मुस्लिम वोट हासिल कर सकती हैं. कांग्रेस पार्टी आज एक नई आधुनिक मुस्लिम लीग बन चुकी है, जो महज मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करती है.”
–
पीएसएम/केआर