मुंबई, 13 अप्रैल . कल्याण में नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोपी विशाल गवली ने कथित तौर पर नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी खुदकुशी पर बच्ची के पिता का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे कर्मों की सजा का फल बताया है.
रविवार को न्यूज एजेंसी से कल्याण लड़की बलात्कार-हत्या मामले में पीड़िता के पिता ने कहा, “आरोपी को उसकी कर्मों की सजा मिली है. हमारी बेटी सिर्फ बारह साल की थी, और अब वह चली गई. हमारी बेटी कभी वापस नहीं आएगी. हमारा क्या दोष था? मेरे तीन बच्चे हैं. जब वे बड़े होंगे तो किसे दीदी कहेंगे?”
भावुक पिता ने आगे कहा, “आरोपी ने मेरा परिवार उजाड़ दिया. पीड़िता के पिता ने कहा कि जो मेरी बेटी के साथ हुआ, हम नहीं चाहते हैं कि इस तरह की घटना किसी दूसरे के साथ हो. इसीलिए, हमारी मांग है कि सरकार इसे लेकर गंभीर होते हुए ठोस कदम उठाए, जिससे इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. जो बेटियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए और समाज में एक संदेश देना चाहिए कि अगर कोई बेटियों के साथ गलत करने की सोच रखेगा, तो उसका अंजाम ठीक नहीं होगा.”
आरोपी के जेल के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी खारघर पुलिस ने दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विशाल गवली ने तलोजा जेल में रविवार सुबह साढ़े तीन बजे फांसी लगाई. पुलिस ने उसके शव को कस्टडी में ले जे.जे. अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि बलात्कार का आरोपी साढ़े तीन महीने से तलोजा जेल में कैद था. उसकी आत्महत्या से पुलिस भी हैरान है.
बता दें कि दिसंबर 2024 में कल्याण में 12 साल की बच्ची को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था. बाद में लड़की का शव बरामद किया गया था. आरोप था कि गवली ने बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी थी. परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
–
डीकेएम/केआर