झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्री बारी-बारी से लगा रहे जनता दरबार, सुन रहे लोगों की समस्याएं

रांची, 6 जनवरी . झारखंड में कांग्रेस ने पब्लिक से सीधे कनेक्ट होने के लिए ‘जनता दरबार’ का कार्यक्रम शुरू किया है. सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री बारी-बारी से जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके निराकरण की दिशा में पहल करेंगे. इसी कड़ी में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आम लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि मंत्री के समक्ष 20 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए. जनता दरबार में तीन लोगों ने राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना की किस्त न मिलने की शिकायत की. इसी तरह आवास आवंटन को लेकर तीन और जमीन से जुड़े विवाद को लेकर दो लोगों ने अपनी बात रखी. आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा भुगतान, सड़क और नाली के निर्माण, स्कूलों में नामांकन और एक गुमशुदा व्यक्ति की तलाश से जुड़े मामले भी जनता दरबार में रखे गए. मंत्री ने इन सभी मामलों में अफसरों को नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया.

जनता दरबार के बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंचल और प्रखंड कार्यालयों से जुड़ी सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. जो भी वाजिब शिकायतें हैं, उनपर तत्काल कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों को लेकर संवेदनशील है. हमारी कोशिश होगी कि हम उनसे सीधे कनेक्ट हों और उन्हें राहत दिलाने की कोशिश करें.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि 7 जनवरी को दिन में 11 से 12 बजे तक कांग्रेस भवन में आयोजित होने वाले जनता दरबार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनेंगे. स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया जा सकता है. जनता दरबार का ऐसा कार्यक्रम मंत्रियों की उपलब्धता के आधार पर जिलों में भी आयोजित होगा. इसकी पूर्व सूचना उचित माध्यमों से लोगों तक पहुंचाई जाएगी.

एसएनसी/