Lucknow, 1 सितंबर . उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Monday को Chief Minister आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम लोगों की फरियाद सुनी. प्रदेशभर से आए 50 से अधिक लोगों से सीएम ने न केवल संवाद किया, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
Chief Minister हर फरियादी के पास खुद पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और प्रार्थना पत्र अपने हाथों से लिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि निश्चिंत होकर घर जाइए, आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा. जनता की समस्याओं का निस्तारण करना और खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
जनता दर्शन के दौरान Kanpur की मासूम मायरा अपनी मां के साथ Chief Minister योगी से मिलने पहुंची. मां ने बच्ची के स्कूल में प्रवेश की फरियाद रखी. जनता दर्शन में आते ही सीएम ने मायरा की मां से पूछा कि कहां से आए हैं, कहां एडमिशन कराना है. जिसका उन्होंने उत्तर दिया. इसके बाद मायरा से मुखातिब Chief Minister ने पूछा कि स्कूल जाओगी, किस क्लास में पढ़ोगी, अभी तक तो स्कूल गई नहीं है, क्या बनोगी? मायरा ने तपाक से जवाब दिया, ‘डॉक्टर.’ उन्होंने अधिकारियों को बच्ची के एडमिशन का निर्देश दिया.
मीडिया से बातचीत में मायरा की मां ने कहा कि सीएम ने काफी अच्छे तरीके से हमारे परिवार की बात सुनी और एडमिशन का आश्वासन भी दिया.
यह पहली बार नहीं है, जब कोई बच्ची अपने एडमिशन को लेकर Chief Minister से मिली. इसके पहले मुरादाबाद की वाची ने माता-पिता के साथ जून में Chief Minister से ‘जनता दर्शन’ में मुलाकात की और एडमिशन की गुहार लगाई. बेटी के प्रवेश को लेकर महीनों से परेशान वाची के माता-पिता जब Chief Minister के पास पहुंचे तो तीन घंटे के अंदर ही आरटीई के तहत वाची का मुरादाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश हो गया.
यही नहीं, जुलाई में गोरखपुर के पुर्दिलपुर निवासी पंखुड़ी त्रिपाठी ने भी परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फीस माफी को लेकर Chief Minister से गुहार लगाई थी. Chief Minister ने भरोसा दिया था कि उनकी पढ़ाई नहीं रुकेगी. Chief Minister के आदेश के बाद विद्यालय ने उनकी फीस माफ कर दी.
–
विकेटी/एबीएम