Friday , 31 March 2023

Rajasthan जयपुर के स्कूल में मासूम को बेहरमी से पीटा; हेंड राइटिंग को लेकर महिला टीचर ने की मारपीट

हरमाड़ा इलाके में प्राइवेट स्कूल श्री एस.एन विद्यापीठ की महिला टीचर तानिया ने 5 साल के निखिल से बेहरमी से मारपीट की. - Dainik Bhaskar

जयपुर Jaipur के प्राइवेट स्कूल में 5 साल के मासूम को महिला टीचर के बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है. महिला टीचर की मारपीट से उसके गाल, आंख और कान के नीचे चोट आई है. पीटने की बजह मासूम की हेंड राइटिंग सही नहीं होना बताया जा रहा है. हरमाड़ा थाने में पीड़ित मासूम के पिता ने महिला टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पुलिस ने बताया कि सीतारामपुरी माचडा निवासी बिजेश कनवाडियां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वह परिवार के साथ यहां रहते है. उनके 5 साल के बेटे निखिल के साथ महिला टीचर ने बेहरमी से मारपीट की है. शिकायत में बताया कि उनका 5 साल का बेटा निखिल घर के पास ही स्थित श्री एस.एन विद्यापीठ में फर्स्ट क्लास में पढ़ता है. 24 फरवरी की सुबह करीब 8:10 बजे वह निखिल को स्कूल छोड़कर आए थे. स्कूल में महिला टीचर तानिया पढ़ाती है.

आरोप है कि टीचर तानिया ने बेटे की हेंड राइटिंग सही नहीं होने के कारण उसके साथ मारपीट की. महिला टीचर तानिया 5 साल के मासूम को बेहरमी से पीटा. पिटाई से निखिल के बायी तरफ गाल, आंख और कान के नीचे चोट आई है. दोपहर करीब 3 बजे मासूम के चेहरे पर चोट के निशान देखकर स्कूल की महिला टीचर के बेहरमी से पीटने का पता चला. गुस्साएं परिजन मासूम बेटे को लेकर हरमाड़ा थाने में पहुंचे. पीड़ित के पिता की शिकायत पर आरोपी महिला टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …