Friday , 31 March 2023

जयपुर में महिला टीचर को ट्रक ने रौंदा, मौत:सड़क पर शव के टुकड़े बिखरे, बोरे में भर ले गई पुलिस

जयपुर Jaipur . जयपुर Jaipur में बुधवार शाम करीब 4 बजे महिला टीचर को ट्रक ने रौंद दिया. उसके शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए. गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर सूरजपोल अनाज मंडी के पास ट्रक ने टीचर को चपेट में ले लिया था. पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव को बोरे में भरकर एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया.

टीचर की पहचान शनीम सक्सेना (44) पत्नी पंकज माथुर आमेर कुंडा निवासी के रूप में हुई है. वह महेश्वरी पब्लिक स्कूल में टीचर थीं. चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भाग निकला.

गलतागेट थाने के एएसआई नेकीचंद ने बताया- शाम करीब 4 बजे स्कूटी से शनीम स्कूल से घर लौट रही थीं. दिल्ली रोड पर पीछे चल रहा ट्रक टीचर के ऊपर से निकल गया. लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक कुछ दूर आगे जाकर रुका. ड्राइवर मौके से फरार हो गया. शनीम का घर स्कूल से करीब 15 किलोमीटर दूर था. हादसा करीब 10 किलोमीटर पहले हुआ.

टीचर को रौंदता हुआ ट्रक निकल गया. उसके शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए, जिसे बोरे में भरकर पुलिस ले गई.

महिला के पति पंकज माथुर ने बताया- 2 घंटे पहले उसकी पत्नी का उसके पास फोन आया था. कहा था कि वह 5:30 बजे तक घर पहुंच जाएगी. उससे पहले ही पुलिस वालों का फोन आया. कहा- उसकी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है. पुलिस वालों की बात सुनकर एक बार तो पैरों तले जमीन खिसक गई.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …