हैदराबाद, 10 जुलाई . हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक व्यक्ति ने बुधवार को अपने तीन बच्चों के साथ कार को झील में गिराकर आत्महत्या की कोशिश की.
स्थानीय लोगों ने तुरंत चारों को झील से बाहर निकाला. यह घटना अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत इनामगुड़ा झील की है.
हैदराबाद के बीएन रेड्डी नगर में रहने वाले अशोक अपने बेटे और दो बेटियों के साथ सुबह की सैर पर निकले थे. झील पर पहुंचकर उन्होंने कार को पानी में उतार दिया. जब कार में सवार लोग डूबने लगे तो स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से उन्हें बचा लिया.
स्थानीय लोगों ने शुरू में इसे दुर्घटना माना था. लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि ठेकेदार अशोक बच्चों के साथ आत्महत्या करना चाहता था.
बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण ही अशोक ने यह कदम उठाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
–
एफजेड/