हरियाणा में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, सीएम सैनी का ऐलान- 25 सितंबर से शुरू होगी ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना

चंडीगढ़, 28 अगस्त . Haryana में 25 सितंबर से महिलाओं को 2100 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Thursday को कैबिनेट बैठक के बाद ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने का ऐलान किया. Chief Minister ने कहा कि पहले चरण में 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को शामिल किया जाएगा. अगले चरण में अन्य परिवारों को इसमें शामिल किया जाएगा.

Chief Minister नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंत्रिमंडल ने महिलाओं के सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना लागू करने का फैसला लिया है. 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर योजना की शुरुआत की जाएगी. सीएम सैनी ने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

उन्होंने कहा, “25 सितंबर 2025 को जिन बहनों की 23 साल या उससे अधिक होगी, वे सभी योजना की पात्र होंगी. विवाहित या अविवाहित दोनों को इसका लाभ मिलेगा. योजना के लाभ के लिए महिलाओं का पिछले 15 साल से Haryana का निवासी होना जरूरी है.”

Chief Minister ने ऐलान करते हुए कहा कि एक परिवार में महिलाओं की संख्या को लेकर कोई संख्या तय नहीं है. अगर एक परिवार में 3 पात्र महिलाएं हैं, तो तीनों को लाभ मिलेगा. सीएम नायब सिंह सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी महिला को पहले से चल रही किसी सरकारी योजना के तहत 2100 रुपए से अधिक की राशि मिल रही है, तो उसे ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

Haryana के Chief Minister ने यह भी ऐलान किया कि स्टेज-3 और स्टेज-4 कैंसर पीड़ित मरीजों के अलावा 54 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिलाओं को अगर पेंशन मिल रही है तो उन्हें ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा.

Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहले चरण में 19 से 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा. अगले 7 दिनों में योजना का गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा.

डीसीएच/