गुना, 24 अगस्त . मध्यप्रदेश के गुना जिले में बाढ़ से उत्पन्न हालात के बीच एक भावुक दृश्य सामने आया है. राहत कार्यों की समीक्षा के लिए देर रात गुना पहुंचे Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोविंद गार्डन शिव कॉलोनी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक 90 वर्षीय महिला ने अपने त्याग और सेवा भाव से सभी की आंखें नम कर दीं.
जनसभा में उपस्थित महिला मंच पर पहुंचीं और उन्होंने अपनी मासिक पेंशन की पूरी राशि बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान कर दी. वृद्ध महिला ने प्रशासन से आग्रह किया कि उनका यह सहयोग नालों और तालाबों की सफाई पर खर्च किया जाए ताकि भविष्य में कॉलोनी में दोबारा बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न न हो और साथ ही पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई में लगाया जाए.
मंच पर हुए इस भावुक क्षण ने उपस्थित सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया. Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वृद्धा की इस निःस्वार्थ भावना को समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि 90 वर्ष की आयु में भी इस मातृशक्ति का त्याग और सेवा भाव हम सबके लिए प्रेरणादायी है. उनका योगदान यह संदेश देता है कि संकट की घड़ी में हर वर्ग को आगे आकर मदद करनी चाहिए.
जनसभा को संबोधित करते हुए Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि वे स्वयं कलेक्टर के साथ दो घंटे का श्रमदान करेंगे ताकि बाढ़ राहत कार्यों में सीधे तौर पर योगदान दे सकें. उन्होंने आश्वासन दिया कि वृद्धा के दान की एक-एक पाई सही स्थान पर उपयोग होगी और पीड़ित परिवारों तक पहुंचेगी.
बता दें कि Madhya Pradesh के गुना जिले में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. लगातार हो रही बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण सड़कों और घरों में पानी भर गया है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. गुना के अलावा, अशोक नगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदा पुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, मऊगंज, उमरिया, सीधी और सिंगरौली में भी बारिश देखने को मिली.
–
पीएसके