
गुलाबपुरा पुलिस थाने के भोजरास गांव में शनिवार शाम को पति ने अपनी पत्नी को यह कहकर कि ‘तू मेरी नहीं, तो किसी की नहीं हो सकती’ यह कहकर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.
दरअसल, महिला भोजरास में गोस्वामी परिवार में एक सामाजिक कार्यक्रम में अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थी. जहां उसका पति सूरजपुरा रायला निवासी शिवराज पुत्र देवी गुसाईं अपने दोस्तों के साथ आया और अपनी पत्नी के बाल पकड़कर पेंट से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी, जो उसके पास से होकर गुजर गई. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्तौल भी जब्त कर ली.
लड़की के भाई प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि वो अपनी बहन के साथ रिश्तेदारी में सामाजिक कार्यक्रम में आए थे. जहां उसका बहनोई शिवराज अपने दो दोस्तों के साथ आया और मौका मिलने पर उसने गोली चला दी. जिस पर उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसके दोस्त फरार हो गए.
पुलिस थाना निरीक्षक गजराज जाट के बताया कि पति-पत्नी का विवाद चल रहा था. जिससे इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था. आरोपी ने इसी झगड़े की वजह से अपनी पत्नी पर गोली चला दी. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.