ग्रेटर नोएडा में मां-बेटे ने की खुदकुशी जान, बच्चे की बीमारी से थी परेशान

ग्रेटर नोएडा, 13 सितंबर . ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की एसीई सिटी सोसाइटी में Saturday को एक दुखद घटना सामने आई. एक महिला और उसके बेटे ने इमारत की 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, मरने वालों की पहचान साक्षी चावला (37 वर्ष) और उसके बेटे दक्ष चावला (11 वर्ष) के रूप में हुई. वे एसीई सिटी सोसाइटी में रहते थे. साक्षी का पति गुरुग्राम में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) है. घटना के समय पति घर पर ही मौजूद था.

पति ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह उठा तो उसने अपनी पत्नी से बच्चे को दवा देने को कहा और फिर कमरे में चला गया. कुछ ही देर बाद वह बाहर आया तो घटना का पता चला.

पुलिस पूछताछ और चिन्हित साक्ष्यों के मुताबिक लड़के का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और काफी समय से इलाज चल रहा था. पड़ोसियों और परिजनों ने भी बताया कि मां लंबे समय से बेटे की देखभाल और उसकी बीमारी की वजह से परेशान थी.

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी कब्जे में लिया है, जिसमें महिला ने अपने पति के लिए सॉरी लिखा और कहा कि वे दुनिया छोड़कर जा रहे हैं. उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और इलाके की सीसीटीवी फुटेज, सुसाइड नोट की विवेचना व फोन रिकॉर्ड की पड़ताल शुरू कर दी है. बिसरख थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.

पीआईएम/वीसी