गिरिडीह, 20 जून . झारखंड के गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी बलगो गांव में Friday को एक महिला गुलेशा खातून की उसके ससुराल में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद उसका पति और घर के सभी लोग फरार हो गए.
मृतका के पिता और घरवालों ने दहेज की खातिर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में First Information Report दर्ज कराई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.
भरकट्ठा पुलिस ओपी (आउटपोस्ट) प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. मृतका के पिता की ओर से की गई शिकायत के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मृतका गुलेशा खातून के पिता शकूर अंसारी के अनुसार, उन्होंने तीन साल पहले उसकी शादी एनुल अंसारी के साथ की थी. शादी के तुरंत बाद ससुराल वाले दहेज में गाड़ी और पैसे की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर ससुराल वाले बेटी के साथ मारपीट करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों से उनके दामाद का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था.
पिता ने बताया कि इसकी जानकारी मेरी बेटी को थी, जब वह विरोध करती थी तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी. प्रताड़ना से परेशान गुलेशा खातून कुछ दिन पहले गिरिडीह के चिरूडीह स्थित अपने मायके में आकर रह रही थी. Thursday की शाम उसका पति आकर उसे अपने घर ले गया. इसके बाद Friday को उन्हें सूचना दी गई कि गुलेशा खातून की मौत हो गई है. जब वे लोग घर पहुंचे तो पति सहित ससुराल के सभी लोग फरार मिले. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट आए.
–
एसएनसी/डीएससी