भविष्य में केरल भगवाधारी होगा, राहुल-प्रियंका को चुनाव में सपोर्ट करने वाले लोग राष्ट्रीय विरोधी: नितेश राणे

पुणे, 31 दिसंबर . भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने आरोप लगाया कि केरल में चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का समर्थन करने वाले लोग राष्ट्रीय विरोधी हैं.

नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत के दौरान उनके सवालों के जवाब दिए. भाजपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे पास जानकारी है कि केरल में जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चुनाव में सपोर्ट करने वाले लोग हैं, वो राष्ट्रीय विरोधी हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि देश के खिलाफ काम करने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम लीग ने कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में केरल भगवाधारी बन जाएगा, मुझे इस बात का पूरा भरोसा है.

भाजपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आतंकवाद और लिटरेसी रेट दोनों अलग-अलग विषय हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हम चाहते हैं कि कानून का सभी लोगों को पालन करना चाहिए. जो भी कानून को तोड़ने वाले लोग हैं प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध है, अगर यहां पर ये सब चल रहा होगा तो पुलिस प्रशासन को ऐसे तत्वों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए, यही मैंने कहा है.

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएनआईएन) नेता वारिस पठान ने सोमवार को से खास बातचीत में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नितेश राणे ने कथित तौर पर कहा था कि केरल में आतंकवादी लोग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को वोट देते हैं. इस कारण उनकी जीत होती है. केरल ‘मिनी पाकिस्तान’ बन गया है.

वारिस पठान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नितेश राणे को हमेशा से अनाप-शनाप बयान देने की आदत हो गई है. वह लगातार मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं. पहले भी उन्होंने कहा था कि मस्जिदों में घुसकर मुसलमानों को मारा जाएगा. क्या इस तरह के बयान सरकार की शह पर दिए जा रहे हैं?

एफजेड/