फरीदाबाद, 03 अक्टूबर . फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र के नेकपुर गांव में Friday सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गांव के 32 वर्षीय युवक कर्मवीर ने अपनी 2 बेटियों और 1 बेटे के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना में कर्मवीर और उसकी 10 वर्षीय बेटी छवि की मौत हो गई, जबकि बेटा निशु (8 वर्ष) और बेटी सृष्टि (6 वर्ष) गंभीर हालत में मिलीं. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कर्मवीर अपनी दो बच्चियों और 1 बेटे के साथ घर के बाहर बने पशु बांधने वाले बाड़े में सोया करता था. बीती रात भी वह यहीं सोया था. सुबह करीब 4:30 से 5 बजे के बीच उसने पहले बेटे और बेटियों को फंदे पर लटकाया और फिर खुद भी फांसी लगा ली. जब परिवार का एक सदस्य सुबह वहां पहुंचा तो उसने चारों को लटका देखा. शोर मचने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत Police को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही धौज थाना Police और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया कि दो बच्चों, जिनमें 1 लड़का निशु और बेटी की सांसें चल रही थीं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहीं कर्मवीर और बड़ी बेटी छवि की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. Police ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
इस पूरे मामले ने तब और सनसनी फैला दी जब पता चला कि कर्मवीर ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी चंचल, सास बबिता, सालियां ज्योति और पूजा, और पत्नी की बुआ पूनम पर गंभीर आरोप लगाए. उसने आरोप लगाया कि ये सभी महिलाएं वेश्यावृत्ति में लिप्त हैं और उन्होंने उसे तथा उसकी पत्नी को भी इसमें कई बार फंसाने की कोशिश की. कर्मवीर ने कहा कि उसकी मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं और Police उनके मोबाइल फोन चेक कर कड़ी कार्रवाई करे.
गांव वालों के अनुसार, कर्मवीर का अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के साथ पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा था. इसी वजह से पति-पत्नी अलग रहने लगे थे. बताया जा रहा है कि करीब 7 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से कर्मवीर काफी परेशान रहने लगा. वह डेरी चलाकर बच्चों की पढ़ाई और परिवार का पालन-पोषण करता था.
Police का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक विवाद और तनाव का लग रहा है. मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो की भी जांच की जा रही है. फिलहाल मृतक के ससुराल पक्ष और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके.
–
पीआईएम/जीकेटी