पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव के सहयोग से ओडिशा में डिजिटल कौशल को मिलेगा बल : सीएम मोहन चरण माझी

भुवनेश्वर, 3 अक्टूबर . Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने बालासोर में नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म सेंटर की स्थापना पर Prime Minister Narendra Modi और Union Minister अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म सेंटर की स्थापना Odisha के लिए अत्यंत गौरव की बात है.

Chief Minister मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Odisha की जनता की ओर से, मैं Prime Minister Narendra Modi और Union Minister अश्विनी वैष्णव को राज्य में डिजिटल कौशल को मजबूत करने में उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं. यह नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म सेंटर हमारे युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खोलेगा.”

उन्होंने आगे लिखा, “यह सेंटर पूरे Odisha के छात्रों को लाभान्वित करेगा, जिससे वे उभरती प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे और राज्य के बढ़ते आईटी पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान दे सकेंगे. Odisha इस परिवर्तनकारी यात्रा में भागीदार बनने और हमारे युवाओं के लिए एक डिजिटल रूप से सशक्त भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.”

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Thursday को नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी (एनडीयू) प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया. इस प्लेटफॉर्म को उच्च-गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा तक अधिक से अधिक लोगों की पहुंच बनाने के लिए तैयार किया गया है.

यह प्लेटफॉर्म एआई, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस, सेमीकंडक्टर और संबंधित क्षेत्रों जैसी प्रमुख तकनीकों में उद्योग-केंद्रित कार्यक्रम उपलब्ध कराएगा. इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, यह युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कौशल से लैस करने के लिए लचीले डिजिटल शिक्षण मोड और वर्चुअल लैब प्रदान करेगा.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि Prime Minister मोदी ने हमारे सामने भविष्‍य के लिए एक योजना रखी है, एक ऐसा डिजिटल विश्वविद्यालय बनाना जो उद्योग जगत के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हो. जिस तरह परिवहन क्षेत्र में गति शक्ति विश्वविद्यालय सीधे उद्योग जगत से जुड़ा है, उसी प्रकार नाइलिट के लिए भी हमारा यही सपना है. इसे औद्योगिक जरूरतों से जुड़ा संस्थान बनाना है.

डीसीएच/एएस