चित्ताैड़गढ़ . शहर के निकटवर्ती चित्तौड़ी खेड़ा गांव में देर रात चोरों ने एक खेत पर अफीम की फसल से डोडे चोरी कर लिए. इसे लेकर कोतवाली में चित्तौड़ी खेड़ा निवासी ईश्वर सिंह पुत्र उदयसिंह तंवर ने दी रिपोर्ट में बताया कि गांव में स्थित कृषि भूमि पर केंद्रीय नारकोटिक्स द्वारा जारी लाइसेंस के तहत दस आरी में अफीम की खेती की जा रही है.
फसल में डोडे पक चुके थे. वह 23 फरवरी को अपने खेत पर काम करने वाले सिजारी मोहन लाल भील के साथ गए थे. उसके बाद वह भीलवाड़ा जिले के आगुंचा गांव चले गए. रविवार सुबह पांच बजे जब मोहनलाल खेत पर गया तो पता चला की आधे से ज्यादा फसल के डोडे गायब थे. मोहनलाल ने इसकी सूचना उसे दी. आगुंचा से दोपहर को लौट कर देखा तो डोडे गायब थे. इस रिपोर्ट पर कोतवाली से एएसआई अर्जुनसिंह मौके पर पहुंचे. ईश्वर सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया.