झारखंड के बोकारो में सौतेला बाप नाबालिग लड़की को बनाता रहा हवस का शिकार, अब पहुंचा जेल

रांची, 15 जुलाई . झारखंड के बोकारो में मानवता को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है. एक नाबालिग लड़की के साथ उसका सौतेला पिता लगातार दुष्कर्म करता रहा.

Tuesday को पुलिस के पास इसकी शिकायत पहुंची तो तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

आरोपी ने 10 साल पहले एक परित्यक्ता महिला से शादी की थी. महिला की एक पुत्री है. नाबालिग जब भी घर पर अकेली होती, आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता था. लड़की पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत कर रही थी. उसकी मां जब जांच कराने चिकित्सक के पास पहुंची तो पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती है. इसके बाद उसकी मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी ने पीड़िता को धमकी दे रखी थी कि अगर मां या किसी अन्य से उसने यह बात बताई तो उसकी हत्या कर देगा.

महिला थाना प्रभारी मीरा लकड़ा ने बताया कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत First Information Report दर्ज की गई है. शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है.

झारखंड में अपने ही रिश्तेदारों के हाथों बच्चों के यौन शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी महीने के पहले हफ्ते में रांची के बरियातू में भी एक ऐसी ही घिनौनी वारदात सामने आई थी.

एक नेत्रहीन नाबालिग अपने ही घर में दरिंदगी और बर्बरता झेलती रही. दरिंदे भी कोई गैर नहीं, लड़की के पिता और दो सगे भाई थे. तीनों मिलकर लाचार लड़की से तीन साल तक दुष्कर्म करते रहे.

हैरानी की बात तो यह है कि लड़की की मां भी जुर्म में भागीदार बन गई. घटना सामने आने के बाद रांची के बरियातू थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

एसएनसी/एबीएम