बिहार में योग के प्रति उत्साह, आमजन से लेकर मंत्रियों ने भी किया योगाभ्यास

पटना, 21 जून . आज देशभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने योग के माध्यम से ‘करो योग, रहो निरोग’ का संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम में योग करके स्वस्थ जीवन का संदेश दिया. वहीं बिहार के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री, नेता और आम लोग शामिल हुए. सभी ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की.

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री नितिन नवीन और विजय कुमार चौधरी सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. सभी ने योग के महत्व पर जोर देते हुए इसे दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी. इस साल की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने योग के जरिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई. उनके नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में दुनिया ने स्वीकार किया. योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्म-नियंत्रण भी सिखाता है.” उन्होंने इस साल की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ को पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताया.

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने समाचार एजेंसी से कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से योग आज भारतीय संस्कृति का गौरव बन चुका है. मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे योग को अपनाएं और स्वस्थ जीवन जिएं. योग ने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित किया है.”

उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी, जिसे आज पूरी दुनिया ने अपनाया है. योग से न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक लाभ भी मिलते हैं.” उन्होंने लोगों से योग को दैनिक जीवन में शामिल करने और सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वस्थ रहने का आग्रह किया.

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आज दुनियाभर में योग का उत्सव मनाया जा रहा है. योग हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता है. यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. योग के प्रति लोगों की जागरूकता पिछले 11 वर्षों में काफी बढ़ी है.”

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा, “योग ने भारतीय संस्कृति को विश्व के हर कोने में पहुंचाया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. योग को जीवन का हिस्सा बनाकर हम अपनी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.”

उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में लोगों ने योग के महत्व को समझा और इसे अपनाया है.

बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, “योग भारतीय संस्कृति और परंपरा का अनमोल हिस्सा है. यह हमें स्वस्थ रखने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है.” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से योग आज वैश्विक स्तर पर पहचान बना चुका है. उन्होंने बिहार और देशवासियों से योग को अपनाकर ‘स्वस्थ बिहार, स्वस्थ भारत’ के निर्माण में योगदान देने की अपील की.

एसएचके/एएस