भुवनेश्वर : रोजगार मेले में धर्मेंद्र प्रधान ने 201 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, आर्थिक प्रगति पर दिया जोर

भुवनेश्वर, 12 जुलाई . केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने Saturday को भुवनेश्वर के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 201 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. यह आयोजन पूरे देश में 52,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का हिस्सा था, जिसमें रेलवे, डाक, बैंकिंग और अन्य केंद्रीय विभाग शामिल हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में रोजगार सृजन को मिशन मोड पर लिया गया है. आज भुवनेश्वर में 201 युवाओं को रेलवे, बैंकिंग और अन्य केंद्रीय विभागों में नौकरी मिली है. देश भर में 52 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं.

भारत की आर्थिक प्रगति पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है. पिछले एक दशक में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. आज करीब 90 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में हैं.

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि 65 फीसद भारतीयों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने बुनियादी ढांचे के विकास को रोजगार सृजन का प्रमुख कारक बताया.

उन्होंने कहा कि दस साल पहले देश में हर साल 3-4 लाख करोड़ रुपये का निवेश होता था, लेकिन अब यह बढ़कर 12-13 लाख करोड़ रुपये हो गया है. देश में सड़कें, हवाई अड्डे, गरीबों के लिए घर, शौचालय, बिजली और पानी की सुविधा बनाई जा रही है, जिससे रोजगार के मौके भी बढ़ रहे हैं.

उन्होंने मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना और पीएम स्वनिधि जैसी योजनाओं की सफलता पर भी जोर दिया, जो रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही हैं. ये योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

एसएचके/पीएसके