बेंगलुरु: सदाशिवनगर में एक ही परिवार के चार लोग घर में मृत मिले, पुलिस जांच में जुटी

बेंगलुरु, 6 जनवरी . बेंगलुरु में सदाशिवनगर थाना क्षेत्र के आरएमवी स्टेज-2 स्थित एक किराए के मकान में सोमवार सुबह एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि अनूप कुमार (38) राखी (35), उनकी पांच वर्षीय बेटी और दो वर्षीय बेटे को सोमवार सुबह उनके घर के नौकर ने मृत पाया. इसके बाद उसने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सदाशिवनगर पुलिस, फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. हालांकि, मौतों के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) का रहने वाला है. अनूप कुमार (38) एक निजी फर्म में सॉफ्टवेयर सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे.

बेंगलुरु सिटी सेंट्रल के डीसीपी शेखर एच टेकनवर ने बताया कि मृत परिवार यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है. इन लोगों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. पहली नजर में मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, शवों को कब्जे में लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

एफजेड/