मोतिहारी, 13 जुलाई . महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी में उनके प्रपौत्र तुषार गांधी के साथ दुर्व्यवहार की घटना प्रकाश में आई है. स्थिति ऐसी बन गई कि उन्हें कार्यक्रम स्थल से वापस भेज दिया गया. इस दौरान बीच-बचाव की स्थिति भी देखने को मिली.
दरअसल, तुषार गांधी ने 12 जुलाई को भितिहरवा आश्रम से एक पदयात्रा की शुरुआत की है. पदयात्रा के क्रम में तुषार गांधी तुरकौलिया पहुंचे थे. स्थानीय मुखिया विनय साह द्वारा यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों के बीच गणमान्य लोग अपने विचार रख रहे थे. इसी दौरान तुषार गांधी के साथ चल रहे एक व्यक्ति ने जैसे ही नीतीश सरकार बदलने की बात कही, वैसे ही मुखिया भड़क उठे.
उन्होंने तुषार गांधी पर कई तरह के आरोप लगाए. मुखिया ने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है और आप लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं. यह सही नहीं है. इस बीच कुछ स्थानीय लोग मुखिया विनय साह को समझाते हुए भी नजर आए. इसके बाद मामला शांत हुआ.
इधर, मीडिया से बातचीत करते हुए तुषार गांधी ने कहा, “भितिहरवा आश्रम से इस यात्रा की शुरुआत की है. आज मोतिहारी पहुंचे हैं. इसी तरह 19 जुलाई तक अलग-अलग प्रमंडलों में और आठ जिलों में घूमेंगे. हमारा मकसद है कि महागठबंधन के लिए समर्थन जुटाना है.”
उन्होंने घटना के विषय में बताया कि तुरकौलिया गांव में मुझे बुलाया गया था. वहां कार्यक्रम के दौरान मुखिया नाराज हो गए. उन्होंने मुझसे दुर्व्यवहार किया. मेरी धरोहर पर भी उन्होंने प्रश्न उठाए, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.
–
एमएनपी/डीएससी/एबीएम