![]()
अमृतसर, 18 नवंबर . अमृतसर के दबुर्जी इलाके में Tuesday सुबह हमलावरों ने बच्चों को स्कूल छोड़कर लौटते समय एक डॉक्टर को गोली मार दी. वारदात के बाद से इलाके ने तनाव है. Police आसपास लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल डॉक्टर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई वीरेंद्र सिंह (41) रोज की तरह सुबह बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था. वह भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था. इस दौरान उनकी वीरेंद्र से मुलाकात हुई थे, लेकिन लौटते समय पता चला कि किसी ने वीरेंद्र को गोली मार दी है.
देवेंद्र घटनास्थल पर पहुंचा और भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया. देवेंद्र के मुताबिक, गोली चलाने के पीछे लंबे समय से चल रहा एक पारिवारिक विवाद है. उन्होंने बताया कि उनकी भांजी की शादी एक ऐसे लड़के से हुई थी जो अकसर परिवार को धमकाता रहता था.
देवेंद्र ने बताया कि वह लड़का पहले भी हमें धमकियां देता था. उसके पास अवैध हथियार है. वह मेरी भांजी को मारता-पीटता था. उसने कई बार धमकाया कि अगर किसी ने बीच में बोला तो बुरा अंजाम होगा. जब मां के साथ उसका भाई और भांजा अपनी बहन (भांजी) को उसके ससुराल से वापस लेने गए थे, तब भी आरोपी का रवैया बेहद आक्रामक था.
देवेंद्र ने कहा कि सुबह उनका भाई वीरेंद्र स्कूल से लौटते वक्त गुरुद्वारे के सामने मत्था टेकने के लिए रुका था. उसी समय दो लोग मोटरसाइकिल से आए और सीधा उसके सिर पर गोली चला दी. गोली सिर के आर-पार हो गई.
देवेंद्र ने Police पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी धमकियां दे चुका था. उसने एक बार उनके घर के बाहर हवाई फायर भी किए थे, लेकिन Police ने सिर्फ मामूली मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया. उनका कहना है कि अगर Police ने तभी सख्त कार्रवाई कर दी होती, तो आज मेरा भाई जिंदा होता. उन्होंने पैसे लेकर मामले को दबा दिया. उन्होंने Government से ऐसे गैंगस्टरों और हथियार लेकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, घटना के बाद दबुर्जी और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. Police हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
–
पीआईएम/वीसी