अखनूर में दिव्यांगों ने कहा, ‘पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं’

अखनूर, 27 अप्रैल . जम्मू के अखनूर में रहने वाले दिव्यांगों ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वह जो कहते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं. इस बार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पूरा देश पीएम मोदी के सभी फैसलों के साथ है.

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने कुछ कठोर फैसले लिए हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बढ़कर कड़ी सजा देंगे.

रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में पहलगाम घटना का जिक्र किया. मन की बात सुनने के बाद अखनूर में रहने वाले दिव्यांगों ने न्यूज एजेंसी से बात की.

एक दिव्यांग ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम घटना के बाद पीएम मोदी ने कुछ कठोरतम फैसले लिए, हम चाहते हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए हम दिव्यांग समाज मोदी सरकार के साथ है. हम चाहते हैं पाकिस्तान को इस बार ऐसा सबक सिखाना चाहिए, जिससे वह जिंदगी भर याद रखे.

एक अन्य दिव्यांग ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं उसे वह पूरा करते हैं. पीएम मोदी का स्टाइल मुझे एक फिल्म की याद दिला देता है. जिसमें आतंकियों को बर्बाद करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाती है. भारत ने पानी बंद कर दिया है और पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. पाकिस्तान के राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, जिसमें वह गीदड़ भभकी दे रहे हैं कि पानी रोका तो खून बहा देंगे. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ऐसी गीदड़ भभकी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के दौरान भी दी गई. क्या हुआ? वहीं, अन्य दिव्यांगों का कहना है कि भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी घटना के बाद जो फैसले लिए हैं, हम उनके साथ हैं. आतंकवादियों के साथ-साथ उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान पर इस बार सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

डीकेएम/