New Delhi, 12 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूसा परिसर में Tuesday को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के साथ संवाद किया. इस अवसर पर उन्होंने नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आह्वान किया और किसान हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया.
संवाद के दौरान एक किसान प्रतिनिधि ने कहा, “India किसी भी कीमत पर अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा. देश के Prime Minister की यह घोषणा न केवल करोड़ों अन्नदाताओं को राहत देती है, बल्कि कृषि एवं ग्रामीण India की आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करती है.”
केंद्रीय कृषि मंत्री से संवाद के दौरान एक अन्य किसान प्रतिनिधि ने कहा, “India का किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा है. इस आत्मा पर कभी कोई विदेशी कब्जा नहीं कर सकता. मैं Union Minister शिवराज सिंह चौहान का नकली खाद, बीज, और कीटनाशक के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”
किसान संवाद कार्यक्रम में किसान किरपा सिंह नत्थूवाला ने कहा, “हम बहुत चिंतित थे कि अमेरिका समझौते का दबाव डाल रहा है. अगर समझौता होता तो किसान बर्बाद हो जाते, लेकिन Prime Minister और कृषि मंत्री ने किसानों के हित में कठोर फैसला लिया, इससे किसानों की छाती चौड़ी हो गई है.”
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम से संबंधित एक वीडियो social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज पूसा परिसर, New Delhi में अपने अन्नदाता भाइयों-बहनों से संवाद का सौभाग्य मिला. मेरे घर और दिल के दरवाजे अपने किसान साथियों के लिए हमेशा खुले हैं. हमारे किसान आत्मनिर्भर India की नींव हैं. ‘स्वदेशी’ का संकल्प इन्हीं की समृद्धि और India की प्रगति का संकल्प है. आइए, स्वदेशी अपनाएं, अपने देश का मान बढ़ाएं और किसानों के परिश्रम को प्रणाम करें.”
–
एफएम/