Wednesday , 29 March 2023

बेगूसराय से समस्तीपुर तक 75 किमी में कार सवार ने 3 को गोली मारी, दो की मौत

बेगूसराय . कार सवार बदमाशों ने फिर एक बार सीरियल गोलीकांड को अंजाम दिया है. इस बार बदमाशों ने बेगूसराय के बछवाड़ा से समस्तीपुर के पटोरी तक दो घंटे तक 75 किमी घूमकर गोलियां चलाते रहे. तीन लोगों को गोली लगी जिसमें समस्तीपुर के चाइल्ड केयर क्लिनिक संचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई.

बछवाड़ा टोल प्लाजा के पास ट्रक चालक को भी लूटने में विफल रहने पर बदमाशों ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया गया. पूरे गोलीकांड को अंजाम देकर लौटने के दौरान तेघड़ा थाने की पुलिस ने एक आरोपी पिढ़ौली निवासी दिलखुश कुमार उर्फ नेपो को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि कार में उसके दो और साथी थे. दोनों की तलाश की जा रही है.

घटना रविवार की रात लगभग डेढ़ बजे से 4 बजे सुबह के बीच घटी. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने रात को घेराबंदी कर दिलखुश कुमार को पकड़ लिया है. पुलिस को उसकी कार से एक खोखा और एक कारतूस मिला. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने दोनों हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

Check Also

गया में सेना के तोप के गोले की चपेट में आने से तीन की मौत, तीन घायल

गया. बिहार में गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार को बुमेर पंचायत के गूलरवेद …