इम्तियाज ने शेयर किए रहमान के साथ स्टूडियो के जादुई पल

मुंबई, 7 अप्रैल . लेखक इम्तियाज अली इन दिनों अपनी आगामी स्ट्रीमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उन्‍होंने संगीत सत्र के दौरान हुए एक अनुभव के बारे में खुलकर बात की.

फिल्म निर्माता ने से बात करते हुए कहा कि ‘विदा करो’ गाने को बनाने की प्रक्रिया कुछ और थी.

यह गाना दिलजीत दोसांझ द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार के अंतिम क्षणों के दौरान आता है.

इम्तियाज ने को बताया, ”मेरे लिए वह जादुई क्षण था, जब रहमान सर ने आधी रात में कहा, ‘चलो लाइटें बंद करें और मोमबत्तियां जलाएं.’ फिर वह पियानो बजाने लगे. वहां रहमान सर, मैं और इरशाद (गीतकार इरशाद कामिल) थे और हम एक सिचुएशन पर चर्चा कर रहे थे.”

उन्होंने कहा, ”इस तरह ‘अमर सिंह चमकीला’ में ‘विदा करो’ आया. जादुई ढंग से इरशाद ने तभी गीत लिखा. पूरा अनुभव कुछ और ही था.”

एमकेएस/एसजीके