लाहौर, 3 अक्टूबर . पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान ‘मध्य एशियाई हमलावरों’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो प्राचीन समय में पंजाब क्षेत्र पर बार-बार हमला करते थे. उन्होंने खान पर आरोप लगाया कि वह जातीय आधार पर खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और पंजाब प्रांतों के बीच टकराव भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
लाहौर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, “आप (इमरान खान) मध्य एशिया के हमलावरों की तरह व्यवहार कर रहे हैं जो प्राचीन काल में पंजाब पर हमला करते थे. केपी के लोगों को पंजाब पर आक्रमण करने के लिए उकसाने के बजाय, आपको उनकी सेवा करने पर ध्यान देना चाहिए.”
नवाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है, क्योंकि उनका एकमात्र ध्यान विरोध प्रदर्शन और सड़कों पर दंगे आयोजित करने पर है.
शरीफ की यह टिप्पणी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर द्वारा दी गई खुली धमकियों के मद्देनजर आई है. गंडापुर इस बात से नाराज थे कि पंजाब सरकार ने रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होने वाली पीटीआई की विरोध रैलियों तक उन्हें नहीं जाने दिया.
गंडापुर लगातार धमकी भरे बयान दे रहे हैं और पंजाब के सीएम और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ पर हमला कर रहे हैं.
केपी के सीएम ने कहा, “बस बहुत हो गया! यह नकली पंजाब सरकार और भ्रष्ट संघीय सरकार अब हमारे लोगों पर हमला नहीं कर पाएगी. मैं आपसे (पंजाब सरकार) कहना चाहता हूं कि जब मैं पंजाब में लोगों को संबोधित करने जाऊंगा, तो अपनी पूरी ताकत और समर्थन के साथ जाऊंगा.”
गंडापुर ने आगे कहा, ‘इस बार अगर आप मेरे लोगों पर आंसू गैस और गोलियां चलाएंगे, तो इसका जवाब दोगुनी ताकत से दिया जाएगा. अगर आप हम पर एक गोली चलाएंगे, तो हम आप पर तीन गोलियां चलाएंगे.’
दूसरी ओर, पंजाब प्रांतीय सरकार ने गंडापुर को प्रांतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन पर हिंसा और दंगे भड़काने से संबंधित मामलों में आरोप लगाए जाएंगे.
पंजाब प्रांत की सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने कहा, “अली अमीन गंडापुर, मैं तुम्हें पंजाब में घुसने की चुनौती देती हूं. मैं तुम्हें एक बार अटक पुल पार करने की चुनौती देती हूं. फिर तुम देखोगे कि हम तुम्हारे साथ क्या करते हैं.”
–
एमके/