बिहार में जहरीली शराब से मौत के आंकड़ों में सुधार, महिला हिंसा में दर्ज की गई कमी : नीरज कुमार

पटना, 26 अक्टूबर . बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सियासत गर्म है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राज्य में शराबबंदी लागू होने का दावा करते हुए तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है.

से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी प्रभावी है. राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि जहरीली शराब से मौत में राज्य के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. रैंकिंग में भी सुधार हुआ है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव में इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर शराब कंपनियों से 46 करोड़ 64 लाख लिया. बीच का मीडिएटर कौन है, इसका जवाब तेजस्वी यादव को देना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “क्या बिहार में शराबबंदी को विफल करने में इस पूंजी का इस्तेमाल किया जाएगा? बिहार में जो महिला हिंसा में कमी आई है, क्या उन्हें वह बर्दाश्त नहीं हो रहा है? तेजस्वी यादव शराब कंपनियों से डील करके बिहार में शराबबंदी को विफल करने की गहरी साजिश रच रहे हैं.”

बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन कहा है कि समाज के अंदर ऐसा वातावरण तैयार हो कि लोग शराब का सेवन न करें. कुछ बिचौलिया लोग इस काम में लगे हुए हैं. सरकार ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा द‍िलाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने गरीबों की भलाई के लिए शराबबंदी की थी. खासकर जो कमाने वाला वर्ग है, वह दो वक्त की रोटी के लिए दिन-रात मेहनत करता है और अपने बच्चों के लिए पैसे लेकर आता है. उनका दो पैसा उनकी शिक्षा पर खर्च होना चाहिए, उनके स्वास्थ्य पर खर्च होना चाहिए, उनके कपड़े पर खर्च होना चाहिए. लेकिन कुछ लोग गलत आदत में आकर शराब पीने लगते हैं. बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन कुछ लोग आदतन ऐसे काम कर रहे हैं.

एकेएस/एकेजे