उत्तराखंड : ‘कुंभ मेला 2027’ को ऐतिहासिक बनाने में जुटे सीएम धामी, तैयारियों को लेकर की अहम बैठक

देहरादून, 3 सितंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला भव्य, सुविधाजनक और सुरक्षित हो, इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सचिवालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कुंभ की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई.

Chief Minister धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “हमारा लक्ष्य है कि कुंभ में आवागमन, सुरक्षा और अवसंरचना सुविधाएं उच्च स्तर की हों. नए घाट, पार्किंग स्थल, शौचालय, बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं के निर्माण पर काम शुरू हो गया है. साधु-संतों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेकर कुंभ को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करेंगे.”

उन्होंने अधिकारियों को मेला क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत सेक्टरों में बांटकर अक्टूबर 2026 तक स्थायी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. नए घाटों का निर्माण, कांगड़ा घाट का विस्तार, मौजूदा घाटों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने और गंगा कॉरिडोर से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा. साथ ही, ऋषिकेश के घाटों पर सीसीटीवी, अपशिष्ट प्रबंधन, पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था के निर्देश दिए. धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अखाड़ों के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा.

इसके अलावा आपदा प्रबंधन पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा, “इस बार बारिश और आपदा ने पूरे प्रदेश को प्रभावित किया है. केंद्र सरकार, खासकर Prime Minister Narendra Modi और गृह मंत्री अमित शाह ने हमेशा उत्तराखंड को प्राथमिकता दी है. केंद्र के नामित अधिकारियों और राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर नुकसान का आकलन और राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं.” उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र से पूरी सहायता मिलेगी.

धामी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि सचिवालय में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ड्रग्स के खिलाफ अभियान को तेज करने, बरसात के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और Chief Minister नमक पोषण योजना के वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए. जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. साथ ही, Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Chief Minister ने हरिद्वार कुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी हितधारकों से सहयोग की अपील की. बैठक में विधायक मदन कौशिक, प्रेम अग्रवाल, आदेश चौहान, रेनू बिष्ट, अनुपमा रावत और रवि बहादुर उपस्थित रहे. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी और कुंभ की तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया. धामी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कुंभ मेला न केवल धार्मिक, बल्कि अवसंरचनात्मक और प्रबंधन के दृष्टिकोण से भी एक मिसाल बने.”

एससीएच