New Delhi, 3 अगस्त . दिल्ली एनसीआर में Saturday रात से शुरू हुई बारिश Sunday सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही. बरसात से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई. India मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यम से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी India में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बुलेटिन में बताया, “एनसीआर (बहादुरगढ़, मानेसर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की आशंका है. लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की आशंका है.”
Saturday शाम को भी दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 35 के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है.
पूरे देश की बात करें, तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और उत्तरी बिहार में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, अगले 5-6 दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है. वहीं, मध्य India में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम India के जम्मू-कश्मीर में 4 से 6 अगस्त तक, Himachal Pradesh, Haryana और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 3 से 6 अगस्त तक, उत्तराखंड में 3 से 8 अगस्त तक, पंजाब में 4 से 6 अगस्त तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 से 5 अगस्त तक, और उत्तर-पूर्वी Rajasthan में 3 से 5 अगस्त और 8 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर और मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर अगले 7 दिनों तक मध्यम से हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
–
केआर/