गांधीनगर, 21 सितंबर . Gujarat समेत देशभर में Monday से शुरू हो रहे नवरात्रि महोत्सव की तैयारियों के बीच बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया है. जहां लाखों श्रद्धालु गरबा और डांडिया की रौनक के लिए तैयार हो रहे थे तो वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
दक्षिण Gujarat के जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी और वलसाड शामिल हैं. इन जिलों में Monday को नवरात्रि के पहले दिन कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
Sunday को हुई बारिश ने कई इलाकों में गरबा स्थलों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी. भरूच के हांसोट में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब 1.5 इंच बारिश दर्ज की गई.
इसी तरह नवसारी और चिखली में भी बारिश की खबरें आईं, जबकि खेड़ा, आणंद, सूरत, तापी, वडोदरा और वलसाड में भी छिटपुट वर्षा दर्ज की गई.
गरबा आयोजकों का कहना है कि मैदानों में पानी भरने से तैयारियों में दिक्कत आ रही है. अगर आगामी दिनों में बारिश जारी रहती है तो यह नवरात्रि के उत्सव में खलल डाल सकती है.
इसी बीच, Sunday को अमरेली में सहकारी संस्थाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Prime Minister Narendra Modi के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को दोहराया.
उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी ने कहा है कि चाहे ‘चिप’ हो या ‘शिप’, हमें India में ही निर्माण करना होगा. यह समय है कि हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और वोकल फॉर लोकल को गति दें.”
सीएम पटेल ने नवरात्रि और दीपावली के मौके पर लोगों से भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की. उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे महिला स्वयं सहायता समूहों और सखी मंडलों के हस्तनिर्मित सामान को बढ़ावा दें.
Gujarat में नवरात्रि, राज्य के सबसे जीवंत और व्यापक रूप से मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है, जिसे वैश्विक मान्यता प्राप्त हो गई है तथा यूनेस्को ने इसके सांस्कृतिक महत्व को स्वीकार किया है.
देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय इस उत्सव में लाखों श्रद्धालु Gujarat भर में पारंपरिक गरबा और डांडिया प्रदर्शन, रंगारंग जुलूस और सामुदायिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं.
–
वीकेयू/डीकेपी