Patna, 21 अगस्त . बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार Government के मंत्री नितिन नवीन ने इस मुद्दे पर विपक्ष पर हमला बोला है.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार के लोगों के पास पूर्ण मतदान का अधिकार है. जो लोग बांग्लादेश से अवैध रूप से आए हैं, उन्हें निश्चित रूप से इस अधिकार से वंचित किया जाएगा. यह उन लोगों द्वारा तुष्टिकरण की रणनीति है जिन्होंने बंगाल और केरल की जनसांख्यिकी को बिगाड़ा है और जिन्होंने Jharkhand में इसकी शुरुआत की थी. अब, अगर वे बिहार में कोशिश करते हैं तो बिहार Government इसकी अनुमति नहीं देगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग यहां के सही मतदाता नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार न मिले.
Lok Sabha में पेश हुए विधेयक पर तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि यह बिल नीतीश कुमार और नायडू को जेल में डालने वाला है, इसको लेकर मंत्री नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के पिता और अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए Government चलाने का प्रयास किया, ये उनके लिए है. तेजस्वी यादव अपने पिता के सफर को भूल गए क्या? आने वाले समय में अगर कोई भ्रष्टाचारी सोचेगा कि हम Government भी चला लें तो ऐसा नहीं होने वाला है. अब जेल से Government नहीं चलेगी, जेल में कैदी रहेगा.
Prime Minister Narendra Modi 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान गंगा नदी पर बने देश के पहले छह लेन के सबसे चौड़े पुल औंटा-सिमरिया का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह पहल बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
–
एएसएच/डीएससी