संभल, 11 जनवरी . उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को पाप मोचन तीर्थ और संभल कोतवाली के सामने तीर्थ पर हुआ अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया है.
अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर के साथ सदर एसडीएम वंदना मिश्रा और टीम पहुंची और अतिक्रमण को हटाया गया. संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सभी तीर्थों अतिक्रमण हटाया जाएगा.
डीएम राजेंद्र पैंसिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मोहल्ला तिवारी सराय स्थित पापमोचन तीर्थ के आस-पास अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. होलिका दहन रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया है. चारों तीर्थ गजेंद्र बाबा की समाधि, पापमोचन तीर्थ मंदिर, पापमोचन तीर्थ पवित्र कुंड और होलिका दहन मार्ग ये पहले एक साथ थे, लेकिन बाद में अतिक्रमण करके इन्हें अलग-अलग कर दिया गया. उसी के क्रम में ये अतिक्रमण हटाया गया.
संभल कोतवाली के सामने भी एक कुएं के रास्ते को खाली कराया गया है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 87 देव तीर्थों में 58वें नंबर का देव तीर्थ अकर्म मोचन कूप है. उसके सामने एक बहुत अस्थाई अतिक्रमण था, उसे भी हटाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संभल में मोहल्ला तिवारी सराय में मुन्नी माता मंदिर, पाप मोचन तीर्थ और गजेंद्र बाबा की समाधि पर डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अवैध कब्जे की शिकायत पर निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. डीएम के आदेश के बाद शनिवार को एडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
इस दौरान पाया कि पापमोचन तीर्थ और होलिका स्थल जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके उसे पूरी तरह से ढक दिया है. जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका के ईओ और पालिका कर्मचारियों के अलावा राजस्व कर्मियों को मौके पर बुलाया. अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर को भी बुलाया गया. इसके बाद अवैध कब्जे को बुलडोजर से हटाया गया.
–
एफजेड/