दिल्ली: विजय नगर में अवैध ई-सिगरेट रैकेट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

New Delhi, 18 अक्टूबर . दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच ने विजय नगर में अवैध ई-सिगरेट की बिक्री के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और 410 प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद की गईं.

यह कार्रवाई 16 अक्टूबर को मिली सूचना के आधार पर की गई. सहायक Police आयुक्त सुनील श्रीवास्तव, ईआर-I, क्राइम ब्रांच की देखरेख में इंस्पेक्टर लिछमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने छापेमारी की.

टीम ने पान की दुकान चलाने वाले अवधेश कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने गोदाम में अवैध ई-सिगरेट रखता और बेचता था. इसके बाद उसके दो सहयोगी- ज्ञान चंद चौरसिया और सनी चौरसिया को भी उसी स्थान से गिरफ्तार किया गया. बाद में इस रैकेट में शामिल एक अन्य आरोपी निर्मल कुमार को शास्त्री नगर से पकड़ा गया.

गिरफ्तार आरोपियों में अवधेश कुमार चौरसिया (30), ज्ञान चंद चौरसिया (32), सनी चौरसिया (22) और निर्मल कुमार शामिल हैं. अवधेश और ज्ञान चंद का स्थायी पता प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) है, लेकिन वर्तमान में विजय नगर में रहते हैं. Police ने इनके पास से 410 ई-सिगरेट बरामद कीं.

इस मामले में थाना क्राइम ब्रांच में 17 अक्टूबर को First Information Report दर्ज की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पीतमपुरा से ई-सिगरेट खरीदकर दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर और आसपास के युवाओं, खासकर छात्रों को बेचते थे.

Police उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) विक्रम सिंह के अनुसार, जांच अभी जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है. Police ने युवाओं को नशीली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है.

एसएचके/वीसी