आईजीटी सॉल्यूशंस ने अमेजन वेब सर्विसेज के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर . आईजीटी सॉल्यूशंस ने कारोबार संचालन में क्रांति लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि भर्ती और खरीद प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से एडवांस जेनरेटिव एआई प्लेटॉर्म टेकबड डॉट एआई लॉन्च करने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ एक साझेदारी की है.

यह साझेदारी इंडस्ट्री में दक्षता और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए जेनरेटिव एआई की शक्ति का इस्तेमाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

आईजीटी सॉल्यूशंस के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) नवनीत तनेजा ने कहा, “रिक्रूटमेंट डॉट एआई के साथ हम ना केवल हायरिंग में तेजी ला रहे हैं बल्कि हम कैंडिडेट के एक्सपीरियंस को भी बढ़ा रहे हैं. हमारा प्‍लेटफॉर्म सालाना 30,000 से भी ज्‍यादा रिज्यूमे को प्रोसेस करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हम अपने क्लाइंट के लिए सबसे अच्छी प्रतिभा की पहचान कर सकें. हमने अमेजन के जेनएआई स्टैक (अमेजन बेडरॉक और अमेजन सेजमेकर) का इस्तेमाल करके रिज्यूमे स्क्रीनिंग में 99 फीसदी से अधिक सटीकता और भर्ती समय में लगभग 81 प्रतिशत की कमी देखी है.”

रिक्रूटमेंट डॉट एआई की प्रमुख विशेषताओं में मल्टीपल बाहरी चैनलों से रिज्यूमे को कलेक्ट करना और योग्यता तथा अनुभव के आधार पर एआई-संचालित कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करना, रेटिंग के आधार पर जॉब मैचिंग के लिए सही कैंडिडेट्स का पता लगाना शामिल है.

इसके अलावा आईजीटी सॉल्यूशंस ने अपनी भर्ती प्रोसेस को और भी आसान बनाने के लिए प्रोक्योरमेंट डॉट एआई को भी लॉन्च किया है.

आईजीटी सॉल्यूशंस में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के उपाध्यक्ष लव ओझा ने कहा, ” मैन्युअल कॉन्ट्रैक्ट रिव्यू से जूझ रहे व्यवसायों के लिए प्रोक्योरमेंट डॉट एआई एक गेम-चेंजर है. अमेजन वेब सर्विसेज के भाषा मॉडल्स की शक्ति का इस्तेमाल करके हम हजारों पृष्ठों से महत्वपूर्ण जानकारी निकालने में सक्षम हैं, जो ह्यूमन एक्सपर्ट की तुलना में बहुत कम समय में हो पाता है. हमने देखा है कि इसके परिणामस्वरूप मैनुअल प्रयासों में 80 प्रतिशत की कमी आई है.”

इनोवेशन में और तेजी लाने के लिए आईजीटी सॉल्यूशंस और एडब्ल्यूएस ने एक ज्वाइंट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्थापना की है, जो जेनेरिक एआई, डेटा और डिजिटल समाधानों पर केंद्रित है. यह सहयोगी हब विभिन्न उद्योगों में अगली पीढ़ी के एआई अनुप्रयोगों के लिए इनक्यूबेटर के रूप में काम करेगा.

सीबीओ नवनीत तनेजा ने कहा, “एडब्ल्यूएस के साथ हमारी साझेदारी जनरल एआई की परिवर्तनकारी क्षमता का उदाहरण है. जैसे-जैसे व्यवसाय एआई-संचालित समाधानों के महत्व को समझते हैं, आईजीटी सॉल्यूशंस और एडब्ल्यूएस इस तकनीकी क्रांति में सबसे आगे हैं.”

एफएम/एमके