‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’, सूरत हादसे पर सख्त गृह मंत्री हर्ष संघवी

सूरत, 9 सितंबर . गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सूरत हादसे पर बयान दिया है. उन्होंने सूरत हादसे के जिम्मेदार लोगों को चेतावनी भरे लहजे में बताया है कि ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’.

उन्होंने कहा, “सूरत हादसे में जारी पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पथराव करने वाले 6 नाबालिग थे. यह नाबालिग रिक्शा में बैठकर आए थे और पंडाल पर पथराव करने लगे. इसके बाद अन्य लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया.”

उन्होंने आगे कहा, “पुलिस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने घर के ताले बंद कर लिए थे. कुछ लोग अलमारी के पीछे छुपे हुए थे. पुलिस ने किसी को भी नहीं बक्शा. वहीं, पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गुनाहगार को बक्शा नहीं जाए. निर्दोष को पकड़ा नहीं जाए, ना हीं परेशान किया जाए. राज्य में कानून का राज है, इसलिए सभी को यही सलाह दे रहा हूं कि ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’.”

बता दें कि सूरत में हुए हादसे में पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पथराव करने वाले 6 नाबालिग थे. यह नाबालिग रिक्शा में बैठकर आए थे और पंडाल पर पथराव किया था. इसके बाद और लोगों ने भी पथराव किया भीड़भाड़ हुई. उपद्रव के बाद आगजनी हुई.

सूरत में जिस गणेश पंडाल पर उपद्रवियों ने हमला किया था, वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

इस घटना के बाद, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बयान जारी कर कहा कि सुबह होते ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. पुलिस भी इस मामले में एक्शन में दिखी और 300 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर 28 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

एसएचके/जीकेटी