एसआईआर पर सवाल पूछेंगे, जवाब नहीं मिलेगा तो विरोध करेंगे : सुरेंद्र राजपूत

Lucknow, 28 अक्टूबर . कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने 12 राज्यों में होने वाले एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में हुए एसआईआर को लेकर हम लोगों ने सवाल पूछे थे, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला है.

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए एसआईआर की घोषणा की है. 12 राज्यों में एसआईआर में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, Rajasthan , पुडुचेरी, Madhya Pradesh, लक्षद्वीप, केरल, Gujarat, गोवा, छत्तीसगढ़ के अलावा अंडमान और निकोबार को कवर किया जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता ने से बातचीत में आयोग की ओर से एसआईआर की घोषणा किए जाने पर कहा कि बहुत ही कानूनी और उचित तरीके से की जानी चाहिए, जो समझ में आता है. लेकिन, बिहार में जहां इसे लागू किया गया था, सभी प्रश्न अभी भी अनुत्तरित क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बिहार में एसआईआर के बारे में जवाब देना चाहिए. उन्हें हमें बताना चाहिए कि कितने नए मतदाता जोड़े गए हैं, कितने घुसपैठियों के वोट रोके गए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कराए गए एसआईआर में चुनाव आयोग स्पष्ट करे कि मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में कैसे बने हुए हैं, जबकि जीवित लोगों के नाम क्यों काटे गए.

उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से Political दलों को जवाब न देने की तानाशाही प्रवृत्ति का हम कड़ा विरोध करेंगे.

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पहले चरण के अंतर्गत बिहार में हुए एसआईआर पर किसी Political दल द्वारा विरोध नहीं करने की बात कही है. उन्होंने Monday को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पहले चरण के एसआईआर में आयोग के पास शून्य आपत्ति आई. ऐसे में विरोध करने वालों ने क्या जनता को गुमराह करने का काम किया.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ऐसा नहीं मानता कि बिहार में एसआईआर का किसी Political दल ने विरोध किया, क्योंकि जमीनी स्तर पर 1.6 लाख बूथ लेवल एजेंट्स ने सक्रिय तौर पर बूथ लेवल अधिकारियों और मतदाताओं के साथ मिलकर काम किया.

डीकेएम/एबीएम