New Delhi, 21 अक्टूबर . कांग्रेस नेता उदित राज ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक गठबंधन मजबूत है और हमारे गठबंधन में किसी तरह से कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया को सिर्फ हमारे गठबंधन में ही कमी क्यों दिखाई देती है.
से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया को केवल इंडिया गठबंधन में ही कमियां नजर आती हैं, जबकि एनडीए में मतभेद उससे कहीं अधिक हैं.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बातें हमेशा उछाली जाती हैं, लेकिन एनडीए की कमियां नजर नहीं आतीं. एक सप्ताह बाद जब चुनाव प्रचार तेज होगा तो तस्वीर साफ हो जाएगी.
उदित राज ने दीपोत्सव को लेकर अपने एक पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि India कई क्षेत्रों में विश्व रिकॉर्ड बना रहा है, लेकिन क्या हमारे देश में बेरोजगारी नहीं है? उन्होंने Government से सवाल किया कि बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
Haryana में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की खुदकुशी के मामले में उदित राज ने Haryana के Chief Minister नायब सैनी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि नौ बिंदुओं का पत्र बहुत गंभीर है. अगर इनका जवाब नहीं मिला, तो यह साफ है कि Haryana में गुंडाराज चल रहा है, न कि नायब सिंह सैनी का राज. Haryana में Government नाम की कोई चीज नहीं है. इन बिंदुओं की जांच होनी चाहिए.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उदित राज ने दिल्ली Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी दिल्ली Government की है. दीपावली के समय अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. रातभर पटाखे चलाए गए. अगर हम सवाल उठाते हैं, तो हमें हिंदू विरोधी बता दिया जाता है. यदि हम जान की रक्षा और स्वच्छ वातावरण की बात करते हैं तो परंपरा विरोधी करार दे दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि शिक्षित और संपन्न लोग लाखों रुपये के पटाखे खरीदकर लाते हैं. क्या इसे शिक्षित समाज कहा जाएगा? एक सभ्य समाज की अपनी जिम्मेदारी होती है. स्वास्थ्य से बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती. हमें परंपराओं का सम्मान करते हुए भी स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए.
–
डीकेएम/वीसी