New Delhi, 16 जून . बीते तीन दिनों से ईरान और इजरायल की जंग जारी है. इस बीच Pakistan ने ईरान का सपोर्ट करते हुए इजरायल को धमकी दे डाली है. ईरान ने ऐसा दावा किया है. उसके मुताबिक कि Pakistan ने उसे गारंटी दी है कि अगर इजरायल ने तेहरान पर न्यूक्लियर हमला किया, तो वह इजरायल पर न्यूक्लियर हमला करेगा.
‘तुर्किए टुडे’ ने ईरानी जनरल के Governmentी टीवी चैनल पर दिए बयान के हवाले से ये जानकारी दी है. शीर्ष अधिकारी मोहसिन रेजाई ने बताया, “Pakistan ने हमें कहा है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल ईरान की जमीन पर करता है, तो हम भी उस पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेंगे.”
मोहसिन रेजाई इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के जनरल और ईरान के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य हैं.
इससे पहले भी Pakistan, ईरान को सपोर्ट कर चुका है. हाल ही में Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि इस मुश्किल समय में उनका मुल्क ईरान के साथ है. ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट किया है कि उनका मुल्क ईरान के हितों की रक्षा करेगा. इसके साथ ही उन्होंने ईरान को अपना भाई बताते हुए उनके दुख को अपना दुख बताया है.
इस बीच, दोनों देशों के बीच हवाई हमले चरम पर हैं. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमलों में अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है. इनके अलावा 1277 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायल की आपातकालीन मेडिकल सेवा मुहैया कराने वाले संगठन मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, सेंट्रल इजरायल में चार ईरानी मिसाइलों के हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 67 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सेंट्रल इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइल से प्रभावित स्थलों से 67 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. एमडीए ने कहा कि इनमें 30 साल की एक महिला की हालत गंभीर है, जबकि छह लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इनके अलावा 60 लोग मामूली रूप से चोटिल हैं. इनमें कुछ एंग्जायटी से भी पीड़ित हैं.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वह इजरायल और ईरान के बीच शांति समझौता करवा सकते हैं.
–
आरएसजी/केआर